ब्रम्हांड में सबका अपना एक कोना है
ह्रदय की धुरी में अनर्थ का गचना है
सशंकित हैं, फिर भी मन का रसना है ,
संक्षिप्त इस राह में तृष्णा है,
निश्चित हिं,
ब्रम्हांड में सबका अपना एक कोना है
त्रिशंकु बन कर रमना है
मोक्ष की आशा है, फिर भी माया के भंवर में बहना है
सत्कर्म, स्वार्थ का भंजक बन उपहास उड़ाना है,
निश्चित हिं,
ब्रम्हांड में सबका अपना एक कोना है
निश्चित ही यमधार का सामना है
फिर भी, नहीं कहीं मन्दाक्ष का गहना है
संकुचित जगत में असीम उड़ान है
निर्भय हो उस सत पथ पर जाना है
निश्चित हिं,
ब्रम्हांड में सबका अपना एक कोना है।
ह्रदय की धुरी में अनर्थ का गचना है
सशंकित हैं, फिर भी मन का रसना है ,
संक्षिप्त इस राह में तृष्णा है,
निश्चित हिं,
ब्रम्हांड में सबका अपना एक कोना है
No comments:
Post a Comment