Wednesday, December 24, 2014

क्या नया साल आया है ?




क्या नया साल आया है ?
मैंने तो नहीं देखा, हाँ लेकिन इसका शोर बहुत है
देखें ?

अख़बारों के पन्नो में,
टीवी के चैनलों में,
रंग बिरंगे जश्नो में,
और मदमाते बहकते क़दमों में.
शायद नया साल है।

लोगों की बातों में,
सोशल साइट्स में,
मैसेज में, मोबाइल में,
और बॉलीवुड कि पार्टियों में,
शायद नया साल है।

रंग बिरंगे लुभावने ऑफर में,
सेल के खेल में, नए नए मॉल में,
बागों के एकांत में,
और कुछ ठेकों में,
शायद नया साल है।

सर्दी के मौसम में,
कोहरे की चादर में,
ठठुरन भरी हवाओं में,
और शायद मेरे मन में भी,
नया साल आया है,

नया साल आया है ?
देखें ?

NEW YEAR 2015 - WHAT'S YOUR PROMISE ?




It's again time to look back. At the end of the year and begining of of a new. There are many things which we can ask from ourself. What we have missed and what we have achieved. Time to analyze our personal promises to ourself. On our personal front what bothers us and through which thing we can cheers.. Celebrations are surrounded all over the world. Christmas and New year, these two occassions are going to give lots of joyful moment to the party lovers.

Definately, people around the world and here also in our country are waiting for these holidays.
It's time to gather with loved ones. We'll see number of messages and calls'll be flooded around for next 10 days. All are going to make great plans for the next year. Many more resolution and how long those promises'll be working for an individual.

Let's make a promise that we'll not make more than one promise in this new year time. And that promise is to behave like a HUMAN. This one promise if fulfilled will able to make this world a great place for all living non living.


Cheers... MERRY CHRISTMAS AND A VERY HAPPY NEW YEAR

Monday, October 6, 2014

घर हमर औ आहाँ क



घर हमर औ आहाँ क ,
कहु गाँव हमर औ आहाँ क,
सब किछ इ समय में हम छोड़ी एलौं,

नूतन बनब के प्रयास में,
जगत से कदम मिलाब के मिथ्या एहसास में,
छोरी एलौं,
हम घर अपन छोरी एलौं,

या कहु मोन-आत्मा-प्राण,
सब गिरवी राखि एलौं,
इ दुनिया के कदम ताल में,
घर हमर औ आहाँ क,
आब कीन्हौं नहि भेटैत,
वो अपन माईट के घर,
अपन प्राण छोड़ी एलौं। 

Thursday, February 27, 2014

सूक्ष्म और विराट में

सूक्ष्म और विराट में



अपने विराट स्वरूप मे 
अपने सूक्ष्म भाव मे,
अपनी असीम ब्रम्हांड मे
अपने इस छोटे से संसार मे.

कितने अनुतरित प्रश्न हैं
कितने अबुझ जाल हैं,
एक छोर मन का दामन,
एक छोर आत्मा का दामन,
बुद्धी कुबुद्धि के जाल मे,
मोह माया विवेक और ज्ञान के उलझे हालात मे,
अपनी असीम ब्रम्हांड मे
अपने इस छोटे से संसार मे.

ज्ञान की बातें और मन के भटकाओ मे,
कर्म की धरना और आत्मा के उत्थान मे,
जीवन के पूरे अनकहे पहचान मे,
उपर उठने के भरम मे,
अपनी असीम ब्रम्हांड मे
अपने इस छोटे से संसार मे.

कहाँ हो तुम और कहाँ हूँ मैं
इस पूरे पथ पर अपने सार मे,
किस माटी से किस रूप मे,
हे मेरे ईश्वर
हम हैं नश्वर
तुम्हारे इस संसार मे,
अपनी असीम ब्रम्हांड मे
अपने इस छोटे से संसार मे.

अपने विराट स्वरूप मे 
अपने सूक्ष्म भाव मे,
अपनी असीम ब्रम्हांड मे
अपने इस छोटे से संसार मे.