मेरी नन्ही सी मुस्कान
वो मेरी प्यारी बिटिया ,
मेरे जीवन की नयी पहचान ,
बन गयी है मेरा नया आधार,
मेरी नन्ही सी मुस्कान , जो है मेरा मन प्राण .
रच गयी है मेरे संसार में
ले आई जीवन में अरमानो कि नयी उड़ाने,
हम सबकी नयी अनुभूति
हम सब कि नयी पहचान,
मेरी नन्ही सी मुस्कान , जो है मेरा मन प्राण .
दिए हैं उसने जीने के नए आयाम,
देखना है उसके साथ कुछ नए रंगों को
अब तो बस वही है, वही है,
हमारे अधरों कि मुस्कान
मेरी नन्ही सी मुस्कान , जो है मेरा मन प्राण
हमारे लिए अब है सब कुछ वो,
रहे हमेशा खुश वो,
हम सब कि प्यारी बिटिया
हमारी नन्ही अरमान
मेरी नन्ही सी मुस्कान , जो है मेरा मन प्राण
No comments:
Post a Comment