क्या नया साल आया है ?
मैंने तो नहीं देखा, हाँ लेकिन इसका शोर बहुत है
देखें ?
अख़बारों के पन्नो में,
टीवी के चैनलों में,
रंग बिरंगे जश्नो में,
और मदमाते बहकते क़दमों में.
शायद नया साल है।
लोगों की बातों में,
सोशल साइट्स में,
मैसेज में, मोबाइल में,
और बॉलीवुड कि पार्टियों में,
शायद नया साल है।
रंग बिरंगे लुभावने ऑफर में,
सेल के खेल में, नए नए मॉल में,
बागों के एकांत में,
और कुछ ठेकों में,
शायद नया साल है।
सर्दी के मौसम में,
कोहरे की चादर में,
ठठुरन भरी हवाओं में,
और शायद मेरे मन में भी,
नया साल आया है,
नया साल आया है ?
देखें ?
No comments:
Post a Comment