Thursday, September 19, 2013

पितृ पक्ष

आज से हिन्दू रीति के अनुसार पितृ पक्ष शुरु हो रहा है। हम अपने पूर्वजो को नमन करतें हैं और ये कामना करते हैं की उनके आशीर्वाद से हमारे जीवन में सुख शांति बनी रहे। निश्चय हि ये अपने आप में एक ऐसा मौका है की हम अपने परिवार को और उनसे जुड़े पुरानी बातो को समझ सके।

इस पक्ष के बाद दुर्गा पूजा आएगा और पर्व का सिलसिला शुरु  हो जायेगा। जहाँ पे एक नयी उमंग के साथ जीवन की नयी चेतना का अनुभव होता है।

No comments:

Post a Comment