Saturday, December 17, 2011

ख्वाब


ख्वाब


कुछ ख्वाब देखा है
कुछ धुंदली सी तस्वीर है 
कुछ जाना कुछ पहचाना
कुछ अपने कुछ बेगाने 
इस अनसुलझी सी पहेली में
खुद को देखा है ..
सब मिल रहा है 
लेकिन कुछ धोखा सा है 
ये ख्वाब एक देखा है ..

इक्षा है की उडु नील गगन पे 
तोड़ दुं सारे बंधन दुनिया के 
आज हूँ आजाद अपने ही मन से ..
सुन ले दुनिया ये आवाज है ..
मेरे अंतर्मन्न से ..

परी हमर


आयल एक दिन एक एहसास 
घर में हमर , 
आयल एक दिन एक परी 
घर में हमर ,
आयल हमर प्यारी बिटिया 
घर में हमर ,
शुरू भेल एक नया एहसास 
भेल एक नया अनुभूति 
हमर परी आयल घर में हमर ,

हमर आधार


हम रही गेलौं एसगर एक तरह से 
हम रही गेलौं उदास ,
हमर आधार हमर अम्मा नहीं रहल ,
वो अचानक विलीन भ गेल 
वो अचानक चली गेल 
नहीं देख सकलौं अंत समय 
इ दुःख संग रहत हमरा 
इ सुन्लौं जब, इ जनलौं जब ,
रही दूर हम ,
आंख में लोर , पलक पर आंसू 
ल का चललौं ..
किनका की कहु 
जिनगी भर इ दुःख रहत 
जिनगी भर नहीं बिसरब
हमर अम्मा , हमर आधार 
नहीं जानी, कत गेल वो 
वो अनजान जगह
नहीं जानी  कत गेल वो
हमर आधार ..
हमर अम्मा


मेरे मन की बातें

मेरे मन की वो सारी बातें जो रह गयी अनसुनी , मेरे मन की वो अनकही बातें जो रह गयी दबी ,
उन सारी बातों को अब है देना एक आवाज , उन हालातों को देना है अब एक राह..
अब नहीं होंगी कुछ भी अनकही , अब न होंगी कुछ अनसुनी ,
सब बातें हैं बतानी सब बातें हैं सुनानी ,
पर कौन है वो जो सुने इन बातों को,
पर कौन है जो आये सामने ,
कोई तो होगा , मेरा मीत मेरा प्रीत 
है वो कुछ दूर मुझसे , है वो कहीं अलग अभी मुझसे ,
है आने का उसके इंतजार , है पास जाने का उसके इंतजार ,
न जाने कब ख़तम हो ये उदासी ,
न जाने कब वो नजर आये,
पर कहते हैं सब लोग , ये समय भी बीतेगा, 
वो आयेंगी मेरे पास 
मेरे प्यार पे होगा उनको यकीं ,
रहेंगे हम साथ , 
सुनेंगे दिल की बातें
कहेंगे एक दूजे के दिल की बातें ,
सुनेंगे एक दुसरे की इकरारे ,
अब न रहेंगी कुछ भी अनसुनी,
मेरे मन की वो सारी बातें जो रह गयी अनसुनी