Saturday, February 16, 2013


शुभ कामना 

नयी अनुभूति, नयी इक्षा , 
है अब नयी प्रतीक्षा 
जीवन की होगी अब एक नयी परिभाषा 
मन में अब है नयी उमग , 
होने वाली हैं अब खुशियों की वर्षा .

कुछ नए ख्वाबों का खुलेगा दरवाजा 
कुछ सपने सच होने को है 
कुछ नए अनुभव का भी होगा सामना 
नृप श्री से जो मिलने वाली है दिव्या 
उस अवसर पर हो सौभाग्य की वर्षा