जश्न
ए आज़ादी
उन अनगिनत शहीदों को नमन , जो कर गए सर्व श्रेष्ट करम,
लुटा गए अपनी जिंदगी , और ,
दे गए मौका मानाने का
जश्न ए आज़ादी .
करे सराहना उनके सहस का एक सुर में
जो डूबा गए सूरज पश्चिम का, पूरब में ,
दिया हमे आजाद भारत , और
दे गए मौका मानाने का जश्ने इ आज़ादी .
एक बार सोचे हम उन हालातो को ,
जब थे गुलाम हम हर बातों से ,
शहीदों ने लुटाया अपना सर्वस्व
दिए प्राण अपने मुस्किल हालातों में , और
दे गए मौका मानाने का जश्ने इ आज़ादी .
हुआ आधी रात अरुणोदय नए भारत में ,
मिली थी जब आज़ादी , लाखों थी दुस्वारी,
निकले हम मुस्किल हालातों से, अपना परचुम लहराया , और
दे गए मौका मानाने का
जश्न ए आज़ादी .
हम निर्भर बने अन्न उत्पादन में ,
सक्षम बने प्रोद्योगिक कामो में ,
भेजा यान सुदूर अन्तरिक्ष में ,
परख लिया धरती चंद्रमा का ,
अब भेदेंगे रहस्य मंगल का ,
फक्र है हमे अपने इन कामो का , और
दे गए मौका मानाने का जश्न ए आज़ादी
कार्य कई हैं अभी अधूरे , पर निश्चय हीं होंगे वो सरे पुरे ,
नई विधा नई दिशा देंगे ,
सपने जो है संजोये , नई उड़ान से होंगे वो भी पुरे ,
तभी हम फिर मनयेंगे नए जोश से
जश्न ए आज़ादी ,
कर लो उच्च कार्य ऐसा , जो रहे देश हित में,
ठाण ले अपने मन में , हर कार्य हो जन हित में ,
करे याद उन शहीदों को , जो कर गए सर्व श्रेष्ट करम,
होगी सची राह तभी , जब रहे देश हित में हमारे करम ,
श्रधांजलि सच्ची तभी पूरी होगी उन शहीदों को ,
और हम मना पाएंगे वर्षों बरस जश्न से
जश्न ए आज़ादी ,
उन अनगिनत शहीदों को नमन , जो कर गए सर्व श्रेष्ट करम,
लुटा गए अपनी जिंदगी , और ,
दे गए मौका मानाने का जश्न ए आज़ादी